जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्दीकपुर गांव में बुधवार की रात कुछ लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की, इसके बाद मड़हे में आग लगा दी। पुलिस ने मामले में एक पक्ष से छह लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
पीड़ित ने एक लाख रुपये नकद व गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट होने की बात कही।
पीड़ित शोभनाथ सोनकर का आरोप है कि पड़ोसी दयाराम सोनकर के परिवार के बीच 2004 से लगातार जमीनी विवाद चला आ रहा है। बुधवार की सुबह दयाराम और उसके परिवार के कुछ लोगों ने जान से मारने की धमकी देते हुए घर को जला देने की बात कही थी। रात करीब 12 बजे जब सभी लोग सो गए तो दयाराम सोनकर, उसके भाई और पुत्र ने मड़हे में आकर मारपीट की और आग लगा दी। घर से निकल रही आग की लपटों को देखकर लोगों ने शोर मचा दिया। आग की घटना में अनाज के साथ एक लाख रुपये नकद, कपड़े जलकर राख हो गए। तभी इसकी सूचना घर वालों ने 112 नंबर और फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने तहरीर पर दयाराम सोनकर, सुभाष, राम केवल, प्रदीप, सौरभ, ऊषा पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
मामले की जांच पड़ताल कराई जा रही है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। दोनों पक्ष में जमीनी विवाद है जिसके राजस्व विभाग से भी मदद लेकर मामले की जांच कराई जा रही है। -संत प्रसाद उपाध्याय, सीओ। साभार ए यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें