चोरों ने घर के दरवाज़े का कुंडी तोड़कर गहना, मोबाइल व नगदी पांच हजार रूपए पर किया हाथ साफ

चोरों ने घर के दरवाज़े का कुंडी तोड़कर गहना, मोबाइल व नगदी पांच हजार रूपए पर किया हाथ साफ

राजकुमार बेनबंशी, जौनपुर

जौनपुर। जलालपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के बाकराबाद गांव में शनिवार की देर रात्रि में चोरों ने  गहने  मोबाइल व नगदी पांच हजार रुपए पर अपना हाथ साफ कर दिये । आपको बताते चलें सोचन मौर्य निवासी बाकराबाद रोज कि भांति ख़ाना खाकर अपने परिवार के साथ अपने घर में सोये थे । कि बीती रात्रि में चोरों ने मौका का फायदा उठाकर घर के दरवाज़े का कुन्डी तोड़कर घर के अन्दर रखे बाक्स व सन्दुक का तोड़कर उनमें रखे नगद  पांच हजार रुपए मोबाइल सहित गहने पर अपने हाथ की सफाई कर दिये। जब रोज़ की भांति सुबह में उठे तो घर का दरवाजा खुला देखकर अवाक रह गए। जब घर में जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी।  परिजनों ने जब शोर मचाया तो गांव के लोगों  घटना की सूचना पाकर पहुंच गए। ग्रामीणों ने चोरी की सूचना स्थानीय थाने पर दी। सूचना पाकर तत्काल  स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर चोरों की घटना का जायजा लेते हुए जांच- पड़ताल में जुट गई।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने