Jaunpur: युवक की गोली मारकर हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफाश, प्रेम प्रसंग में पत्नी ने करवाई थी हत्या,देखे वीडियो

Jaunpur: युवक की गोली मारकर हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफाश, प्रेम प्रसंग में पत्नी ने करवाई थी हत्या,देखे वीडियो

जौनपुर। डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में शैलेन्द्र कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी बदलापुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना सिंगरामऊ थाना कोतवाली व संर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक व मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर दिनांक-10.11.2023 को थाना क्षेत्र सिंगरामऊ बहरा हाईवे के पास प्राप्त एक शव जिसके सर में गोली लगी थी, घटना का सफल अनावरण किया गया।

अनावरण के क्रम में प्रकाश में आया कि सोनू लाल सेठ पुत्र सुभाष चन्द्र सेठ व मधु सोनी पत्नी विभाष कुमार वर्मा (मृतक) दोनो एक साथ कीर्ति कुन्ज में काम करते थे वहीं से दोनो के बीच प्रेम हो गया दोनो शादी करना चाहते थे। मधु सोनी द्वारा सुभाष चन्द्र सेठ के साथ साजिश करके अपने पति की हत्या अपने प्रेमी सोनू लाल सेठ के द्वारा कराई गई। सोनू सेठ द्वारा विभाष कुमार वर्मा की गोली मारकर हत्या की गई शव को छिपाने के उद्देश्य से बहरा हाईवे थाना क्षेत्र सिंगरामऊ के किनारे फेंक दिया गया। अभियुक्त 1.सुभाष चन्द्र सेठ व 2.मधु सोनी को उनके घर से हिरासत पुलिस मे लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तगण का विवरण-
1.सुभाष चन्द्र सेठ पुत्र स्व0 गया प्रसाद सेठ नि0ग्राम तुतीपुर थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
2.मधु सोनी पत्नी स्व0 विभाष कुमार वर्मा नि0मोहल्ला उर्दू बाजार आलमगंज थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0स0-98/23 धारा-302/201/120बी भादवि थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर।
बरामदगी का विवरण-
1.घटना में प्रयुक्त कार आल्टो – UP65AK1462
2.अभिक्ता मधु सोनी का मोबाइल
3.अभियुक्त सुभाष चन्द्र सेठ का मोबाइल
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1.श्री अखिलेश कुमार मिश्रा, प्र0नि0 थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
2.श्री कमलेश कुमार, थानाध्यक्ष थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर।
3.श्रीमती कंचन पान्डेय, प्रभारी चौकी पुरानी बाजार थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
4.श्री मनोज कुमार ठाकुर, प्रभारी सर्विलांस जौनपुर।
5.हे0का0 संदीप कुमार यादव, का0 सोमेश्वर सिंह, का0 राजेन्द्र शुक्ला, का0 नौशाद हुसैन, का0 अरविन्द कुमार मिश्रा, महिला आरक्षी प्रियंका यादव थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर।
6.हे0का0 पंकज पुरी, म0मु0आ0 सरोजा देवी थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
7.हे0का0 बसन्त यादव सर्विलांस टीम जौनपुर।

देखे वीडियो👇
https://twitter.com/ParmarTimes/status/1725153667605581993?t=RrEEksIyRv_EsVipZdxcig&s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने