मध्यांन्ह भोजन (MDM) के पैसे का भुगतान न करने के आरोप में प्रधाध्यापक हुए निलंबित

मध्यांन्ह भोजन (MDM) के पैसे का भुगतान न करने के आरोप में प्रधाध्यापक हुए निलंबित

जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के मड़वा मोहिद्दीनपुर गांव में मध्यांन्ह भोजन के पैसे का भुगतान न करने के आरोप में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवशंकर यादव को खण्ड शिक्षा अधिकारी शशांक सिंह ने निलंबित कर दिया है।

ग्राम प्रधान अनीस शाह ने भुगतान के लिए कमीशन मांगने का आरोप लगाया था।
मडवां मोहिद्दिनपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के मध्यान्ह भोजन के सुचारू रूप से संचालन को लेकर शिकायत मिल रही थी। इस शिकायत पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने ग्राम प्रधान अनीस शाह को पत्र लिखा। स्पष्टीकरण देते हुए प्रधान ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया कि प्रधान के पद पर शपथ लेने के बाद से मध्यान्ह भोजन का संचालन कराया जाता रहा। लेकिन प्रधानाध्यापक ने मध्यान्ह भोजन के खर्च के भुगतान के संयुक्त खाता नहीं खुलवाया और 20 प्रतिशत कमीशन की मांग की। बावजूद इसके मध्यांन्ह भोजन का संचालन खण्ड शिक्षा अधिकारी से मोबाइल से वार्ता पर भुगतान कराए जाने पर व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित की जाती रही। बीच में 20 सितंबर 2023 मध्यान्ह भोजन का संचालन प्रभावित होने पर प्रधानाध्यापक शिवशंकर यादव ने 60 हजार का चेक भेजा जो कि अबतक के सापेक्ष रकम काफी कम था। जिसकी वजह से चेक का भुगतान नहीं कराया गया। ग्राम प्रधान के स्पष्टीकरण के उपरांत खण्ड शिक्षा अधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रधानाध्यापक शिवशंकर यादव को निलंबित कर दिया है।

खण्ड शिक्षा अधिकारी शशांक सिंह ने पूछे जाने पर बताया कि प्रधानाध्यापक शिवशंकर यादव को मध्यान्ह भोजन के वितरण में उदासीन रवैया अपनाने की वजह से निलंबित किया गया है। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने