NDRF की टीम ने जंगल तिनकोनिया नंबर 2 के ग्राम बंटांग्या में जनजातियां गौरव दिवस पर आपदा प्रबंधन से निपटने के लिए सिखाए गुण

NDRF की टीम ने जंगल तिनकोनिया नंबर 2 के ग्राम बंटांग्या में जनजातियां गौरव दिवस पर आपदा प्रबंधन से निपटने के लिए सिखाए गुण

गोरखपुर । जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर गोरखपुर से आई एनडीआरएफ की टीम ने  जंगल  तिकोनिया नंबर 2 बंटांग्या ग्राम मे आपदा से बचाव एवं सुरक्षा प्रबंधन के लिए प्रशिक्षण दिया। एनडीआरएफ में लगातार मॉक अभ्यास क्षमता निर्माण कार्यक्रम से जन जागरूकता अभियान चला रही है। इसके तहत समाज का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा  11 एनडीआरएफ के उपमहानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा के मार्ग दर्शन में

11एनडीआरएफ (आरआरसी) गोरखपुर  के
उप कमांडेंट श्री संतोष कुमार के नेतृत्व  में आपदा से बचाव एवं प्रबंधन हेतु वृहद पैमाने पर मौका अभ्यास क्षमता निर्माण कार्यक्रम व जन जागरूकता के अभियान चलाया जा रहा है । इस प्रोग्राम में एनडीआरएफ  की टीम ने भूकंप से बचाव, आगजनी की घटना होने पर बचाव, बाढ़ से बचाव, इंप्रोवाइज्ड राफ्ट बनाना, स्ट्रेचर बनाना घायलों को प्राथमिक उपचार करना, घायल की ब्लीडिंग को रोकना चोटों को एस्टेबलाईज करना एवं पीड़ित की जान बचाने हेतु सीपीआर देने के बारे में बखूबी डेमो देकर प्रशिक्षण दिया ।
इस प्रोग्राम के दौरान एनडीआरएफ टीम से टीम कमांडर उपनिरीक्षक राम दयाल नोटियाल, के साथ 6 सदस्य  टीम  में मौजूद रहे इस दौरान बंटांग्या ग्राम के ग्राम प्रधान श्री राम गणेश , विनोद कुमार प्रजापति रोजगार सेवक एवं ग्राम के 70 लोग मौजूद रहे ।

फाइल फोटो 

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने