कराची स्थित UK के वीजा ऑफिस में लगे टीवी पर अचानक चलने लगा पॉर्न वीडियो,वीडियो शामिल

कराची स्थित UK के वीजा ऑफिस में लगे टीवी पर अचानक चलने लगा पॉर्न वीडियो,वीडियो शामिल

कराची। पाकिस्तान के कराची में स्थित यूके के वीजा ऑफिस में अजीबोगरीब घटना हुई है। यहां आम लोगों के देखने के लिए लगाए गए टीवी पर अचानक पॉर्न वीडियो चलने लगा। वीजा पाने के लिए लाइन में लगे लोग टीवी पर गंदी वीडियो देख हैरान हो गए।

किसी तरह आनन-फानन में टीवी बंद किया गया।

लोग अपने डॉक्यूमेंट लेकर कतार में खड़े थे तभी गेरी के वीजा सेंटर ने गलती से टीवी स्क्रीन पर एक एडल्ट वीडियो चला दिया। घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। इस फुटेज को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। लोग इसपर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

ऑफिस के कर्मचारियों ने बंद की टीवी
वीडियो की शुरुआत में कराची के एक वीजा ऑफिस के दृश्य दिखाए गए जहां लोग अपनी यात्रा प्रक्रिया पूरी करने के लिए पहुंचे थे। इसके बाद कैमरे ने आमलोगों के देखने के लिए लगाए गए एक टीवी पर जूम किया। इसपर गलती से एडल्ट वीडियो चल रहा था। महिलाओं और एक सुरक्षाकर्मी सहित लोगों की मौजूदगी में एडल्ट वीडियो टीवी पर कुछ देर चलता रहा। गड़बड़ी के कुछ देर बाद ऑफिस के कर्मचारियों ने मामले को संभाला और टीवी बंद कर दिया।

पाकिस्तान की युवा पीढ़ी विज्ञान नहीं जिहाद को बना रही मकसद, देखिए स्कूली शिक्षा में कैसे बोया जा रहा है जिहाद का जहर...

पटना रेलवे स्टेशन पर हुई थी ऐसी घटना
इससे पहले इसी साल मार्च में बिहार के पटना के रेलवे स्टेशन पर ऐसी घटना घटी थी। प्लेटफॉर्म पर ट्रेन शेड्यूल की घोषणा करने के लिए लगाए गए टेलीविजन पर एडल्ट वीडियो चलने लगा था। यह घटना भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई थी। साभार एएनएन।

चेतावनी: वीडियो में कुछ आयु समूहों के लिए अनुपयुक्त दृश्य हैं👇
https://twitter.com/eyeamsumit/status/1728076289179803920?t=ThEAoAe_rCTa93q2HjQ12A&s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने