अनियंत्रित कार ने ऑटो रिक्शा को मारी टक्कर,ऑटो रिक्शा में सवार 10 लोग घायल,1 की हालत गंभीर

अनियंत्रित कार ने ऑटो रिक्शा को मारी टक्कर,ऑटो रिक्शा में सवार 10 लोग घायल,1 की हालत गंभीर

जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सेऊर गांव में बुधवार की शाम अनियंत्रित कार ने ऑटो रिक्शा में पीछे से टक्कर मार दी। इससे ऑटो चालक व उसमें सवार 10 लोग घायल हो गए। एक की हालत गंभीर है।

हादसे के बाद कार को ग्रामीणों ने पीछा कर शिवपुर गांव के पास पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई।
ऑटो में सवार सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। एक शादी समारोह से होकर घर लौट रहे थे। कोतवाली क्षेत्र के मोकलपुर गांव निवासी रामसहारे गुप्ता अपने चाचा के लड़के की शादी में बरसठी थाना क्षेत्र के निगोह बाजार गए थे। वैवाहिक कार्यक्रम समाप्त होने के बाद राम सहारे गुप्ता अपने भाई सूरज गुप्ता, संतोष गुप्ता एवं बहन गीता देवी के साथ पत्नी रेशमा गुप्ता, पुत्री नैंसी गुप्ता, रेशमा गुप्ता, शिवम गुप्ता, महक गुप्ता समेत 10 लोगों को ऑटो रिक्शा में बैठाकर घर मोकलपुर के लिए आ रहे थे। ऑटो जैसे ही सेऊर गांव स्थित नवोदय विद्यालय के सामने पहुंचे थे भदोही कि तरफ से आ रही अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी। टक्कर से ऑटो रिक्शा पलट गया। टक्कर मारने के बाद भाग रही कार को ग्रामीणों ने पीछा कर शिवपुर गांव के पास पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। गंभीर रूप से घायल सूरज गुप्ता को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोतवाल विनय प्रकाश सिंह ने बताया घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया। ऑटो रिक्शा व कार चालक हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
रोडवेज बस के धक्के से वृद्ध की मौत
डोभी। आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर तरांव मोड़ के पास रोडवेज बस के धक्के से एक वृद्ध की मौत हो गई। चालक घटना से एक किमी दूर बजरंगनगर बाजार में बस खड़ी कर फरार हो गया।

गाजीपुर जनपद के सैदपुर थाना क्षेत्र के मखदुमपुर बड़ागांव निवासी 70 वर्षीय भरत यादव क्षेत्र के तराव मोड़ के पास बने बेटे के मकान में रहते थे। सुबह नौ बजे पैदल ही मोड़ पर जा रहे थे। इसी बीच वाराणसी से आजमगढ़ जा रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने धक्का मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस सीएचसी डोभी ले गई। हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद चालक एक किमी दूर बस बजरंगनगर बाजार में खड़ी कर फरार हो गया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है।
सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत

खेतासराय। गुरैनी बाजार के पास वाहन के धक्के से घायल एक वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई। सीधा गांव निवासी एखलाक अहमद (70) मंगलवार की शाम जौनपुर से खेतासराय बाइक से घर आ रहे थे । गुरैनी बाज़ार के निकट पीछे से आ रहे किसी वाहन ने एखलाक को धक्का मार दिया । वाहन के धक्के से एखलाक गंभीर रूप से घायल हो गए । उन्हें निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया । बुधवार को भोर में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गईं। परिजन एखलाक का शव ले कर घर चले गए। बिना पुलिस को सूचना दिए परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया इस तरह की कोई सूचना नहीं है ।
बाइकों की टक्कर में महिला समेत दो घायल
जफराबाद। क्षेत्र के कल्याणपुर बाजार के पास बुधवार को दो बाइकों की टक्कर में एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए। महिला की चोट काफी गंभीर बताई जाती है। जलालपुर क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी सुब्रता देवी पत्नी प्रेम कुमार अपने घर के एक युवक के साथ जौनपुर शहर जा रही थी। कल्याणपुर बाजार के आगे जैसे ही उनकी बाइक निकली थी। उनके आगे बाइक से जा रहे कोतवालपुर गांव निवासी सूरज कुमार की बाइक टकरा गई।टकराने के बाद दोनों बाइक गिर गई। सुब्रता की नाक व चेहरे पर काफी चोट आई है। सूरज को भी पैर में चोट आई है। साभार ए.यू।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने