जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के खानपुर अकबरपुर गांव में शादी में शामिल होने ननिहाल आयी 10 साल की बच्ची का जला हुआ शव घर के 50 मीटर की दूरी पर मिला। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर हर बिंदुओं पर जांच की जा रही हैं।
आजमगढ़ के थाना सिधारी नरौली निवासी रिंकू सोनकर, पत्नी मधु सोनकर, बेटी रागिनी सोनकर(10) के साथ अपने ससुराल में सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के खानपुर अकबरपुर गांव में साले झब्बू सोनकर की बेटी के घर शादी समारोह में सोमवार को आए थे। बुधवार की रात्रि झब्बू सोनकर की बेटी पूजा का विवाह के लिए सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के करंजाकला गांव से बरात आई थी। द्वारपूजा व जयमाल की रस्मों को पूरा करने के बाद सुबह विदाई भी हो गई। कुछ समय बीतने के बाद परिजन अपनी बेटी रागिनी सोनकर को ढूंढने लगे। घर से 50 मीटर की दूरी पर एक प्लॉट किनारे रागिनी के गले में फंदा व जला हुआ शव मिला। वहां मौजूद किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ घर में एक स्थान पर जले हुए निशान देखने के बाद व कपड़ों के कुछ टुकड़ों को इकट्ठा कर जांच के लिए लैब में ले गई। कुछ समय बाद सीओ सदर संत प्रसाद उपाध्याय ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। उन्होंने बताया कि पिता रिंकू सोनकर की तहरीर पर शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हर एक बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही हैं। हत्या की संभावना लग रही है। शरीर में पीठ, हाथ, पेट व बाल के हिस्से जले हुए हैं। तीन चिकित्सकों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया जा रहा। इसकी वीडियोग्राफी भी करायी जा रही है।
तीन भाई और दो बहनों में चौथे नंबर की थी रागिनी
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के खानपुर अकबरपुर गांव में 10 साल के बच्चे के मिले शव से पूरे परिवार में मातम छा गया। देररात बरात बीतने के बाद अचानक से रागिनी का शव मिलने से लोगों के गले से बात नहीं उतर रही हैं। कैसे कोई 10 साल की बच्ची की हत्या कर सकता है, जो कि अपने ननिहाल शादी समारोह में शामिल होने के लिए आई थी। मृतक रागिनी सोनकर तीन भाई और दो बहनों में चौथे नंबर की थी। बड़ी बहन लक्ष्मी ने बताया कि यहां पर उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी। उसके तीन भाई भी हैं। करन, कुणाल व कृष्णा वे सभी अपने घर नरौली आजमगढ़ से अपने मामा की लड़की की शादी में शामिल होने के लिए आए थे। साभार ए.यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें