जौनपुर। जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। पुलिस की तरफ से यह कोई पहला मामला नहीं जब किसी मुठभेड़ में बदमाश के पैर में ही गोली लगी हो।
पिछले 11 महीने में देखा जाए तो पुलिस व बदमाशों के बीच कुल 31 मुठभेड़ हुए। इसमें कुल 59 आरोपी गिरफ्तार किए गए। 25 घायल हुए और एक बदमाश की मौत भी हो गई। सबसे बड़ी बात यह है कि पुलिस का ऐसा अचूक निशाना रहा कि सभी के पैर में ही गोली लगी।
अपराधियों पर कार्रवाई करके अपराध को कम करने के लिए जिले की पुलिस सदैव तत्पर रहती है। इसके लिए रोज ही अभियान चलाया जाता है। इन अभियानों के तहत आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम बनाकर काम करती है। बीते 11 माह में भी यहीं हुआ है। पुलिस की टीम ने बदमाशों के हौसलों को पस्त कर दिया। ज्यादातर मामलों का खुलासा पुलिस ने दो से लेकर 7 सात दिन के भीतर ही किया। मुठभेड़ में जो आरोपी पकड़े गए उनमें ज्यादातर हत्या, लूट, गो तस्करी के रहे। संवाद
...........................
केस एक : 13 फरवरी 2023 को खुटहन के पोटरियां मार्ग के सलहदीपुर गांव की सीमा पर गोतस्करों व पुलिस में मुठभेड़ हुई। इसमें एक गोली सिपाही आशीष यादव के दाहिने बांह के ऊपरी भाग में लगी। पुलिस ने फायरिंग की तो गोली पिलकिछा हरीकापुर निवासी रुस्तम के पैर में लगी।
केस दो-16 मार्च 2023 को बक्शा के अलीगंज में एमपी पुलिस व जौनपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बदमाशों से मुठभेड़ हुई। इसमें आनंद सागर यादव को गोली लगी थी, उसमें घायल हालत में अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई।
केस तीन-छह नंवबर 2023 को मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के काछीडीह मोड़ पर नूर हसन निवासी रामगढ़ थाना मीरगंज के पैर में गोली लग गई।
केस चार-14 नवंबर 2023 को बदलापुर क्षेत्र के शाहपुर पीली नदी के पास पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी लुटेरा लालचंद गौतम निवासी पुराबलई के पैर में गोली लग गई।
हमारा प्रयास रहता है कि बदमाश को जीवित पकड़ा जाए। जान की कोई हानि न हो इसलिए हम सदैव शरीर के नीचले हिस्से को लक्ष्य करते हैं। इस वजह से कई बार पैर में गोली लगती है। ज्यादातर मुठभेड़ में अपराधी बगैर घायल हुए ही पकड़ लिए जाते हैं।-डा.अजयपाल शर्मा,पुलिस अधीक्षक। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें