जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के अभयचंदपट्टी (अलीगंज) में मंगलवार की रात शादी समारोह में हर्ष फायरिंग हुई। शिकायत पर पुलिस ने रात में ही एक नामजद और 10 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
अज्ञात आरोपियों की शिनाख्त के बाद सभी 11 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
लाइन बाजार थाना क्षेत्र के अभचंदपट्टी में एक व्यक्ति के यहां मड़ियाहूं से बरात आई थी। शादी समारोह में डीजे की धुन पर कुछ युवा हर्ष फायरिंग कर रहे थे। इस दौरान उधर से गुजर रहे एक व्यक्ति के बगल से गोली निकल गई। उसकी शिकायत पर लाइन बाजार थाने की पुलिस पहुंच गई। मौके से शुभम यादव व कार में बैठे 10 अज्ञात व्यक्तियों पर हत्या के प्रयास, जान से मारने की धमकी आदि में मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद अज्ञात की शिनाख्त की गई और सभी 11 का चालान करते हुए जेल भेज दिया गया। सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता ने बताया कि हर्ष फायरिंग के मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए 11 को जेल भेज दिया गया। साभार ए.यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें