पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर पति पहुंचा थाने,1300 की लिपस्टिक मांगी है, आशिक को बुला लेती है घर;पति ने दर्द किया बयां

पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर पति पहुंचा थाने,1300 की लिपस्टिक मांगी है, आशिक को बुला लेती है घर;पति ने दर्द किया बयां

जमशेदपुर। महिला थाना यूं तो महिलाओं को सुरक्षा और न्याय दिलाने के लिए बनाए जाते हैं, लेकिन इनमें पुरुष भी अपनी गुहार लेकर पहुंच रहे हैं। जमशेदपुर के महिला थान में पिछले 9 माह में 27 मामले ऐसे आए हैं, जिसमें पीड़ित पुरुष ने पत्नी पर आरोप लगाए। इसमें पत्नी के खिलाफ शिकायत की गयी है कि वह पति को प्रताड़ित करती है। उसके साथ मारपीट करती है।

मायके वालों के साथ आकर उसे धमकी देती है। मायके में चलकर रहने के लिए कहती है। वह कहती है कि, मां को छोड़ दो। इस तरह की कई शिकायतें नौ माह में पुलिस के पास आईं। इन मामलों में पुलिस को केस करने के बजाए दंपत्ति की काउंसिलिंग करानी पड़ती है और आपसी सहमति के माध्यम से मामलों को सुलझाया जाता है।

बैंक अधिकारी से 1300 की लिपस्टिक मांगती है पत्नी
मानगो के एक बैंक अधिकारी ने पत्नी के खिलाफ शिकायत की है कि उसकी पत्नी 1300 रुपये की लिपस्टिक मांगती है। इसके अलावा उसके कॉस्मेटिक के सामान इतने महंगे होते हैं कि उसमें किसी साधारण परिवार के महीने का खर्च चल जाएगा। इन बातों से परेशान होकर बैंक अधिकारी महिला थाना पहुंचे और पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

मायके मे रहने के लिए दबाव बनाने का मामला
काशीडीह के एक दुकानदार ने पुलिस से शिकायत की है कि उसे प्रताड़ित किया जाता है। उसके साथ मारपीट की जाती है। पत्नी घर जमाई के रूप में उसे रखना चाहती है। उसपर कई तरह के अनर्गल आरोप लगाए जाते हैं।

अवैध संबंध की शिकायत
कदमा के एक पति की शिकायत है कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ संबंध है। जिसके साथ संबंध है उससे पिटवाने की धमकी देती है। इतना ही नहीं पत्नी का प्रेमी उसके घर तक आ जाता है और वह कुछ नहीं कर पाता है।

मामले काउंसिलिंग से सुलझाए गए
डीएसपी महिला थाना और पुलिस प्रवक्ता अनिमेष गुप्ता ने कहा कि पतियों के भी मामले आते हैं। लोग शिकायत करते हैं। पति-पत्नी के बीच विवाद में जो मामले पति द्वारा सामने आते हैं, उन्हें काउंसलिंग के माध्यम से सुलझाया जाता है। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने