जौनपुर। पट्टीनरेंद्रपुर से सरपतहां के बीच आठ किमी लंबी सड़क के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए शासन से 14 करोड़ 85 लाख 49 हजार रुपये की वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। इसमें पहली किस्त के रूप में तीन करोड़ 71 लाख आवांटित कर दिया गया है।
टेंडर प्रक्रिया पूरी होने पर निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
पट्टीनरेंद्रपुर से सरपतहां मार्ग की हालत खस्ता है। बिखरी गिट्टियों व गड्ढों के कारण राहगीरों का चलना दूभर हो गया है। इनके मरम्मत की लगातार मांग की जा रही थी। विधानसभा चुनाव के दौरान सुइथाकलां ब्लाक के कई गांवों के लिए इस सड़क का पुनर्निर्माण एक प्रमुख मुद्दा था। शाहगंज विधायक रमेश सिंह के प्रयास से इस मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए शासन से 14 करोड़ 85 लाख 49 हजार रुपये की वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। जिसकी पहली किस्त के रूप में तीन करोड़ 71 लाख आवांटित कर दिए गए है। यह मार्ग पट्टीनरेंद्रपुर बाजार रुधौली स्थित सरपतहां मोड़ पर लखनऊ-बलिया मार्ग से जुड़ती है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने पर निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। इस मार्ग का निर्माण हो जाने से क्षेत्र के कई गांवों के लोगों आवागमन सुगम हो जाएगा।
पट्टीनरेंद्रपुर-सरपतहां मार्ग बहुत ही जर्जर हो चुका है। इस सड़क के जीर्णोद्धार के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था। अब सफलता मिल गई है इसके लिए शासन से 14 करोड़ 85 लाख 49 हजार रुपये की वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। जिसमें पहली किस्त तीन करोड़ 71 लाख आवांटित कर दी गई है। शीघ्र कार्य शुरू करा दिया जाएगा। साभार ए.यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें