ग्राम पंचायत विभाग में पंचायत सहायक की नौकरी नहीं आ रही है युवाओं को रास,150 ने छोड़ी नौकरी

ग्राम पंचायत विभाग में पंचायत सहायक की नौकरी नहीं आ रही है युवाओं को रास,150 ने छोड़ी नौकरी

जौनपुर। युवाओं को ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक की नौकरी रास नहीं आ रही है। जिले में 150 पंचायत सहायकों ने नौकरी से त्यागपत्र दे दिया। इससे कई केंद्रों पर जरूरी कागजात बनवाने के लिए लोगों को तहसीलों और ब्लाकों का चक्कर काटना पड़ रहा है।

नौकरी छोड़ने वालों में से किसी को अफसर बनने का सपना है तो किसी ने चिकित्सक, शिक्षक व अन्य नौकरी मिलने पर त्यागपत्र दे दिया है।
जिले में 1734 ग्राम पंचायतों में मिनी सचिवालय चलाया जा रहा है। सभी जगहों पर जरूरी कागजात समेत अन्य कार्य के लिए पंचायत सहायक की नियुक्ति की गई। करीब दो साल पहले हर ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक की नौकरी के लिए आवेदन मांगे गए तो युवाओं की भीड़ दिखी। एक-एक पद के लिए ग्राम पंचायतों में सियासत गरमा गई थी। हर युवा चाहता था कि मैं किसी तरह इस पद पर नियुक्त हो जाऊं। इसमें मेरिट के आधार पर नियुक्ति की गई। इसके लिए तमाम जतन भी किए गए, लेकिन छह हजार रुपये प्रतिमाह की यह नौकरी युवाओं को अधिक समय तक रास नहीं आई। इसमें 150 पंचायत सहायकों ने त्यागपत्र दे दिया है। जिला पंचायत राज विभाग ने खाली पदों की सूची शासन स्तर पर भेज दिया है। निर्देश जारी होते ही नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
150 पंचायत सहायकों ने त्यागपत्र दे दिया है। इसकी सूचना शासन को भेज दी गई है। निर्देश जारी होते ही नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जहां रिक्त पद है वहां समीप के पंचायत सहायकों से काम लिया जा रहा है। शीघ्र ही रिक्त पंचायत भवनों में नए पंचायत सहायकों की भर्ती कर दी जाएगी। -नत्थू लाल, जिला पंचायत राज अधिकारी। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने