जयपुर । सांगानेर इलाके में 9वीं कक्षा की छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल होने का मामला सामने आया है। आरोप है कि साथ में पढ़ने वाले छात्रों ने डरा धमकाकर छात्रा से वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पुलिस का कहना है कि फोटो वायरल होने की बात सामने आई थी। किसी तरह का वीडियो नहीं मिला है। पुलिस ने आईटी और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि नाबालिग पीड़िता के पिता ने साथ पढ़ने वाले दो छात्रों सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पिता का कहना है कि उनके बेटी एक निजी स्कूल में पढ़ती है। स्कूल के आपराधिक प्रवृत्ति के लड़कों ने बहला-फुसलाकर बेटी से अश्लील वीडियो बनवाकर उसे वायरल कर दिया। जानकारी में आया कि स्कूल प्रशासन को किसी छात्र ने बताया था कि साथ में पढ़ने वाली लड़की का फोटो वायरल हो रहा है। इस पर स्कूल प्रशासन ने घर वालों को बुलाकर इसकी जानकारी दी। पुलिस इस मामले में स्कूल प्रशासन से भी जानकारी जुटा रही है। साभार पत्रिका।
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें