Azamgarh:एसपी अनुराग आर्य ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले थाना अध्यक्षों को किया सम्मानित

Azamgarh:एसपी अनुराग आर्य ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले थाना अध्यक्षों को किया सम्मानित

आजमगढ़ । जिले के एसपी अनुराग आर्य ने पुलिस लाइन में अपराध को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की। पुलिस लाइन में आयोजित इस बैठक में एसपी ग्रामीण अरूण कुमार दीक्षित, एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल सहित सभी क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी उपस्थित रहे। दिसंबर 2022 से जिले में 30 बिंदुओं पर थानों और सीओ सर्किल की समीक्षा की जा रही है।

थानाध्यक्ष मुबारकपुर को सम्मानित करते एसपी 

इसके बाद थानों को रैंकिग दी जाती है। इसमें प्रार्थना पत्र,

IGRS, FIR पंजीकरण, घटना अनावरण, अपराधियों की

गिरफ्तारी, वारंटी गिरफ्तारी, त्रिनेत्र एप्प में अपराधी का डाटा

फीड करना, गुंडा एक्ट में कार्यवाही इत्यादि के घनात्मक

अंक और आम जन से दुर्व्यवहार, भ्रष्टाचार की शिकायत,

अपराधी के फरार रहने, समन तामील न करने के ऋणात्मक

अंक दिए गए हैं।

इस समीक्षा के माध्यम से सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाता है जबकि जहां कुछ कमियां रह गई उन्हें सुधारने का मौका दिया जाता है। एसपी की इस प्रक्रिया से सराहनीय कार्य करने वाले थानेदारों का हौसला बढ़ता है जिससे और लोग अच्छा काम करने के लिए प्रेरित होते हैं।

मुबारकपुर थाने को पहला स्थान

एसपी अनुराग आर्य की नवंबर माह की इस समीक्षा में जिले के मुबारकपुर थाने के प्रभारी राजेश कुमार और उनकी पूरी टीम द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए पहला स्थान प्राप्त हुआ है। अक्टूबर माह में भी मुबारकपुर थाना पहले स्थान पर रहा।

जबकि मेंहनाजपुर थाने के प्रभारी प्रदीप कुमार मिश्र और उनकी पूरी टीम को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं बिलरियागंज थाने के प्रभारी बसंतलाल और उनकी पूरी टीम को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इन सभी विजेताओं को ट्राफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।

थानाध्यक्ष मेहनाजपुर प्रदीप मिश्रा हुए सम्मानित 

अंतिम तीन को 30 दिन में सुधरने का निर्देश

एसपी अनुराग आर्य की इस समीक्षा बैठक में अंतिम तीन स्थान पर रहे थानों के प्रभारियों को अपनी कार्यप्रणाली को सुधार कर बेहतर प्रदर्शन करने का निर्देश दिया है। जिले के 26 थानों पर अंतिम तीन पर रहे थाने में तहबरपुर, जहानागंज और अतरौलिया थाना है। जिन्हें 30 दिन में बेहतर प्रदर्शन करने को कहा गया है।साभार डीबी।

बिलरियागंज एसओ को सम्मानित करते कप्तान

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने