Azamgarh:अयोध्या से आए पूजित अक्षत का मेहनाजपुर में हुआ वितरण

Azamgarh:अयोध्या से आए पूजित अक्षत का मेहनाजपुर में हुआ वितरण

आजमगढ़। श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर अयोध्या से आए पूजित अक्षत का शनिवार को मेहनाजपुर में वितरण किया गया।

फाइल फोटो

संदीप गुप्ता के अगुवाई में अक्षत को क्षेत्र के संभ्रांत लोगों को दिया गया और कल भी कुछ लोगों को दिया जायेगा।

फाइल फोटो

अलग-अलग टोलियां का गठन किया गया। 10 जनवरी तक सभी घरों में ये अक्षत अनिवार्य रूप से पहुंचाएं जाएंगे। इस दौरान यदुवेंद्र सिंह" चंदु", सोनू सिंह,छवि सिंह, विवेक द्विवेदी, अजय यादव, डॉक्टर संजय सिंह, अमित कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने