प्रेमिका से मिलने चोरी-छिपे पहुंचे प्रेमी को घर वालों ने रंगे हाथों पकड़ा, फिर जो हुआ वो किसी फिल्म से कम नहीं

प्रेमिका से मिलने चोरी-छिपे पहुंचे प्रेमी को घर वालों ने रंगे हाथों पकड़ा, फिर जो हुआ वो किसी फिल्म से कम नहीं

रामपुर। जिले से प्रेम प्रसंग का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। रामपुर जिले में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए चोरी-छिपे उसके घर पहुंच गया। दोनों रोमांस कर रहे थे, इसी दौरान प्रेमिका के परिवार वालों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया।

पकड़ने के बाद प्रेमिका के परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और प्रेमी को कोतवाली लेकर चली आई। उसके बाद नाराज प्रेमिका भी घर वालों के चोरी छिपे कोतवाली पहुंची और प्रेमी के साथ शादी करने की जिद पर अड़ गई।

दोनों बालिग थे ऐसे में पुलिस द्वारा उनके परिजनों को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद परिजन वहां पहुंचे उसके बाद प्रेमिका ने प्रेमी के गले में वरमाला डालकर उसके साथ शादी कर ली। थाने में शादी करने के बाद थाने से ही प्रेमिका अपने प्रेमी के घर चली गई।

यह पूरा मामला रामपुर जनपद के कोतवाली क्षेत्र के रठौंडा का है। बताया जा रहा है कि रठौंडा निवासी सुनील कुमार नामक युवक और उसके समीप के गांव की रहने वाली युवती के बीच करीब 5 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शुक्रवार की रात प्रेमी चोरी छुपी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंच गया।

वह प्रेमिका के कमरे में पहुंचकर उससे बात कर रहा था इसी दौरान आहट लगने के चलते प्रेमिका के घर वाले जाग गए। प्रेमिका के घर वालों ने दरवाजा खोला तो दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। हालांकि प्रेमी की पिटाई करने की बजाय प्रेमिका के परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी गई।

पुलिस प्रेमी को पकड़कर रात में ही थाने लेकर चली आई। सुबह में अपने घर वालों से छिपकर प्रेमिका भी थाने पहुंच गई। प्रेमिका द्वारा अपने प्रेमी से शादी करने की जिद की गई। उसके बाद पुलिस द्वारा दोनों के परिजनों को सूचना दिया गया। थाने पर पहुंचे प्रेमिका के परिजनों द्वारा काफी देर से प्रेमिका को समझाया गया लेकिन वह नहीं मानी। उसके बाद पुलिस और परिजनों के मौजूदगी में दोनों की शादी कर दी गई। इस मामले को लेकर इलाके में तरह-तरह चर्चा चल रही है। साभार वन इंडिया।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने