गाजियाबाद। साहिबाबाद स्थित लिंक रोड की एक कॉलोनी में भंडारे का प्रसाद लेने गई आठ साल की बच्ची संग दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी एक ढाबे पर काम करता है, जिसे गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि घटना के सात दिन बाद आरोपी को बाजार में देखकर पीड़िता ने नानी को बताया कि इन अंकल ने मेरे साथ गंदा काम किया था।
नातिन द्वारा घटना की जानकारी देने पर नानी ने इसकी शिकायत पुलिस में की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोप लवकुश को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ में पता चला है कि 17 दिसंबर को उसने पीड़िता को घूमाने के बहाने खंडहर में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। साभार ए यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें