कक्षा नौ के छात्र को उसके शिक्षक ने डांटा तो छात्र ने घर जाते समय शिक्षक को पकड़कर कर दी पिटाई

कक्षा नौ के छात्र को उसके शिक्षक ने डांटा तो छात्र ने घर जाते समय शिक्षक को पकड़कर कर दी पिटाई

जौनपुर। महराजगंज थानाक्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले कक्षा नौ के छात्र को उसके शिक्षक ने डांटा और क्लास से बाहर कर अभिभावक से शिकायत कर दी। इससे नाराज छात्र ने शाम को घर जाते समय शिक्षक को पकड़कर पीट दिया।

पीड़ित शिक्षक ने विद्यालय के प्रबंधक को बताया तो प्रबंधक ने थाने में तहरीर दी।
महराजगंज थानाक्षेत्र के बहोरिकपुर स्थित स्कूल में तैनात शिक्षक अभय कुमार गौतम निवासी चिलांवा प्रतापगढ़ काफी समय से पढ़ा रहे हैं। कक्षा नौवीं के कक्षाध्यापक भी हैं। उसी कक्षा के एक छात्र ने स्कूल में गलती की तो शिक्षक ने छात्र को कक्षा से बाहर निकाल दिया। फोन से अभिभावक को भी बताया। इससे छात्र नाराज हो गया। सोमवार की शाम जब अभय स्कूल से घर जा रहे थे, तभी बगौझर ईंट भट्ठे के पास उन पर हमला कर दिया गया। आरोप है कि शिक्षक के जमीन पर गिर जाने पर लात-घूंसे से मारते हुए जातिसूचक शब्द कहे और भद्दी-भद्दी गालियां व जान से मारने की धमकी दी। मारपीट की जानकारी मिलते ही देर शाम स्कूल प्रबंधक दिलीप कुमार यादव ने घटना की लिखित सूचना राजा बाजार पुलिस चौकी और महराजगंज थाने पर देते हुए कार्रवाई की मांग की। साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने