युवक ने छेड़खानी के शिकायत पर विवाहिता का अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर किया वायरल

युवक ने छेड़खानी के शिकायत पर विवाहिता का अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर किया वायरल

आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता का अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बाबत पीड़िता ने जीयनपुर कोतवाली में एक युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच की कवायद में जुट गई।

पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित विवाहिता ने बताया है कि जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के देवापार गांव निवासी अरमान उर्फ मोनू प्राय: उसके मोबाइल पर कॉल कर गाली आदि देता है और गंदी-गंदी बात करता है। इसकी शिकायत पुलिस से करने पर उसने फोन कर धमकी दी कि अपनी शिकायत उठा लो नहीं तो तुम्हारी छवि धूमिल कर दूंगा। शिकायत न उठाने पर उसने उसकी फोटो को अश्लील भोजपुरी गाना के साथ लगाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके साथ ही फोन पर धमकी देता है कि उसके साथ यदि वह शारीरिक संबंध नहीं बनाती है तो वह और अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करेगा। पीड़ित की तहरीर के आधार पर जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया और आरोपी की तलाश में जुट गई है। साभार ए.यू।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने