महिला ने ससुर और देवर पर लगाया गंभीर आरोप,हमबिस्तर होने का बनाया दबाव, विरोध पर दी तलाक की धमकी

महिला ने ससुर और देवर पर लगाया गंभीर आरोप,हमबिस्तर होने का बनाया दबाव, विरोध पर दी तलाक की धमकी

बरेली। सीबीगंज की महिला ने ससुर और देवर के साथ हमबिस्तर होने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। विरोध पर उसके पति ने तलाक देने की धमकी दी है। पीड़िता ने पति के खिलाफ एसएसपी ऑफिस में शिकायत की है।

सीबीगंज की एक कॉलोनी निवासी महिला ने एसएसपी ऑफिस में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह एक कंपनी नाम से चलाती थी। 2020 में उन्होंने सीबीगंज के एक युवक को दुबई की कंपनी में काम करने के अनुभव के आधार पर नौकरी दे दी। इस दौरान दोनों में प्रेम हो गया। 2022 में बिना निकाह किए ही वह गर्भवती हो गई। उन्होंने निकाह करने का दबाव बनाया तो आरोपी ने जल्द निकाह करने का भरोसा दिलाकर धोखे से गर्भपात करा दिया।
पुलिस में शिकायत करने पर आरोपी ने किया निकाह
पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने कंपनी के 2,70000 अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। उनकी गैर मौजूदगी में ऑफिस से एक लाख 20 हजार समेत सभी सामान चोरी कर लिया। पुलिस में शिकायत करने पर उसने 20 जून 2022 को निकाह कर लिया। वह खाना नहीं बनाने देता था होटल से लेकर आता था। वह अपने भाई और पिता से संबंध बनाने को कहता था। विरोध करने पर वह तलाक देकर दूसरी शादी करने की धमकी देता था। पीड़िता ने कार्रवाई की मांग की है। साभार पत्रिका।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने