बेतिया। बिहार के बेतिया में इंडो-नेपाल बॉर्डर के पास दो मनचलों की जमकर पिटाई हुई है. दोनों मनचले शराब के नशे में धुत होकर गांव की युवतियों के साथ छेड़खानी कर रहे थे. इसी दौरान ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उनकी जमकर धुनाई कर दी. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो इंडो-नेपाल बॉर्डर के इनरवा थाना क्षेत्र बताया जा रहा है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
मनचलों की ग्रमीणों ने की जमकर पिटाई: वायरल वीडियो में दो मनचलों को ग्रामीणों ने घेर रखा है और उनकी जमकर पिटाई हो रही है. दोनों युवक शराब के नशे में धुत है. बताया जा रहा है कि यह दोनों शराब पीकर गांव की लड़कियों को छेड़ रहे थे. इसी दौरान लड़की ने शोर मचाना शुरू किया तो ग्रामीणों ने उन दोनों को पकड़ लिया. वीडियो में जिन लड़कों की पिटाई हो रही है वह इनरवा थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं. दोनों युवक सभी को पहचान रहे हैं और छोड़ देने की गुहार लगा रहे हैं.
डंडे और बेल्ट से हुई पिटाई: पिटाई करने वाले लोग बोल रहे हैं कि तुम शराब पीने रोज आते हो और यहां पर आकर लड़कियों को छेड़ते हो. इसी दौरान ग्रामीणों ने दोनों युवकों को रंगे हाथ पकड़ लिया. जिसके बाद मनचलों की डंडे और बेल्ट से जमकर पिटाई की गई. वीडियों में लोग लात-घुसे बरसाते नजर आ रहे हैं. दोनों युवक ग्रामीणों से दुबारा गलती नहीं करने कि माफी मांगते हुए छोड़ने की गुहार लगा रहें हैं लेकिन वहां मौजूद लोग उन्हें पीटते ही जा रहे हैं. बता दें कि दोनों युवकों कि पिटाई का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है. साभार ईटीवी।
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/News18Bihar/status/1734458287176007761?t=9RN-gFyYi0vTBV-wCetXWQ&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें