जौनपुर। शायरे अहलेबैत कैसर नवाब जैदी उर्फ कैसर जौनपुरी का निधन हो गया। वह काफी दिनों से दिल की बीमारी से पीडि़त थे और ठाकुरगंज स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। उनके निधन की खबर फैलते ही उनके चाहने वालों के अलावा शहर की विभिन्न अंजुमनों के पदाधिकारी और शायरी में उनके शागिर्द रहे लोग हुसैनाबाद के मुफ्तीगंज स्थित जहरा कॉलोनी बड़ा बाग पहुंचने लगे।
इसके अलावा मौलाना सैफ अब्बास, मौलाना तसनीम मेहदी समेत कई उलमा ने भी उनके आवास पहुंचकर ताजियत पेश की। स्वर्गीय कैसर जौनपुरी को ठाकुरगंज स्थित जामा मस्जिद में गुस्लों कफन देने के बाद शुक्रवार देर रात बालागंज स्थित कर्बला अब्बास बाग में सुपुर्दे खाक किया गया। स्वर्गीय कैसर जौनपुरी के ईसाले सवाब की मजलिस रविवार सुबह नौ बजे छोटे इमामबाड़े में की जायेगी। मजलिस मौलाना तसनीम मेहदी खिताब करेंगे। कैसर जौनपुरी मोहर्रम में होने वाली विभिन्न मजलिसों और जुलूसों में निजामत करते थे। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें