सात समंदर पार से आई दुल्हनिया ने आजमगढ़ के दूल्हे संग रचाई शादी, दोनों परिवारों ने दिया आशीर्वाद

सात समंदर पार से आई दुल्हनिया ने आजमगढ़ के दूल्हे संग रचाई शादी, दोनों परिवारों ने दिया आशीर्वाद

आजमगढ़। सात समंदर पार से आई दुल्हनिया ने आजमगढ़ के दूल्हे संग रचाई शादी, दोनों परिवारों ने दिया आशीर्वाद। जिले के मेंहनाजपुर थाना क्षेत्र के लालमऊ निवासी इंजीनियर संतोष यादव पुत्र अंगद यादव ने कुमारी नोरा पुत्री जौलिन ने वाराणसी तरना शिवपुर स्थित अनुपम मैरेज लॉन में भारतीय संस्कृति के विधि विधान के साथ शादी रचाई।

फाइल फोटो

शादी से पूर्व मेहंदी व हल्दी की रस्में हुईं और महिलाओं ने वंदनवार गीत गाकर खुशी मनाई।इंजीनियर संतोष यादव बीएचयू से एम.टेक की पढ़ाई करके ताइवान में एक मल्टीनेशनल कंपनी में अच्छे पद पर कार्यरत हैं वही नोरा भी अच्छे पद पर कार्यरत है। दोनो की आपसी सहमति एवं दोनो परिवार की रजामंदी से विवाह किया। वही ताइवानी दुल्हन देखने के लिए दूल्हे के सगे संबंधी एवं मित्रगण में बहुत हर्षोल्लास दिखा। इस दौरान शादी समारोह में समारोह मैं उनके लंगोटिया दोस्तो में संतोष कुमार पाठक, पत्रकार राम दास यादव, मोहम्मद इमरान, सतीश चंद्र यादव, विवेक सिंह, राजीव सिंह, अंकित सिंह, डॉक्टर कैलाश यादव आदि मित्रो ने शादी समारोह में उपस्थित रहकर वर वधू को आशीर्वाद दिया। संतोष और नोरा की शादी इलाके में चारों तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है।


फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने