लखनऊ । कैसरबाग पुलिस ने डॉ. राजन शुक्ला को रविवार गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ महिला ने नशीला पदार्थ देकर दुराचार करने का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि महिला को ब्लैकमेल कर करीब आठ लाख रुपये भी वसूले थे।
कैंट रोड निवासी पीड़िता के मुताबिक डॉ. राजन शुक्ला केजीएमयू में संविदा पर तैनात थे। उन्होंने इलाज के बहाने महिला से नजदीकी बढ़ाई। फिर महिला से शादी करने की बात कही। राजन ने मुलाकात के बहाने से कुछ दिन पूर्व महिला को एक होटल में बुलाया। वहां नशीला पदार्थ देकर महिला के साथ दुराचार किया। विरोध करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए करीब आठ लाख रुपये और जेवर ऐंठ लिए। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीड़िता ने कैसरबाग कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। इसके आधार पर डॉक्टर को रविवार रात गिरफ्तार किया गया है। साभार एचटी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें