जौनपुर। खेतासराय नगर में दो भाइयों की हत्या के बाद शुक्रवार को सपाइयों का एक प्रतिनिधिमंडल शोक संतृप्त परिजनों से मिलकर ढांढस बधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। नगर के चेयरमैन वसीम अहमद ने मृतक की बहन को नगर पंचायत कार्यालय में संविदा पर नौकरी दिलाने का भरोसा दिया।
निवर्तमान जिलाध्यक्ष डा.अवधनाथ पाल ने कहा कि जब तक भाजपा सरकार मृतक के परिवार को नौकरी नहीं दे रही है, तब तक मृतक परिवार के जीवन यापन के लिए सपा मदद को कटिबद्ध है। जल्द ही मृतक परिवार को जीवन यापन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।
मालूम हो कि मंगलवार की रात एक बारात में शामिल होने आए बारातियों में से आधा दर्जन अराजकतत्वों ने चाउमीन के दुकानदार अजय प्रजापति और उसके भाई अंकित प्रजापति की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। घटना से मर्माहत लोगों का बेसहारा हो चुके फूलचंद प्रजापति के घर ढांढस बंधाने के लिए तांता लगा है। सपा के पूर्व एमएलसी दयाराम प्रजापति के नेतृत्व में सपा का एक प्रतिनिधिमंडल मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाया। इस मौके पर प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, सलीम अहमद, सभासद सतीश यादव, अजय कुमार विश्वकर्मा, पूर्व सभासद राकेश कुमार यादव, प्रवीण यादव, हीरालाल विश्कर्मा, राजेन्द्र टाइगर, मेवालाल गौतम, अनिल दुबे, अखिलेश यादव समेत अन्य मौजूद रहे। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें