ट्रक और कार में भिड़ंत,कार सवार दोनों युवक घायल,ड्राइवर व खलासी ट्रक छोड़कर फरार

ट्रक और कार में भिड़ंत,कार सवार दोनों युवक घायल,ड्राइवर व खलासी ट्रक छोड़कर फरार

सुल्तानपुर। नोएडा से जौनपुर जा रहे युवकों की कार ढकवा में आगे चल रहे ट्रक में पीछे से टकरा गई। ट्रक छोड़कर उसके ड्राइवर व खलासी भाग निकले। कार सवार दोनों युवक घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को अमरगढ़ सीएचसी भेजा जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर करदिया।

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 108 निवासी विक्रम प्रताप सिंह (35) शुक्रवार रात कार से जौनपुर जा रहे थे। शनिवार सुबह करीब 4 बजे उनकी कार ढकवा पहुंची तो आगे ट्रक चल रहा था। ढकवा नगर पंचायत पेट्रोपपम्प के पास कार सामने से चल रहे ट्रक में पीछे से टकरा गई। विक्रम प्रताप सिंह व उनके साथी घायल हो गए और कार क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय पुलिस ने दोनों को अमरगढ़ सीएचसी भेजकर कार कब्जे में ले लिया। अमरगढ़ सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मेडिकल कॉलेज के राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने