गाजीपुर। टाउन नेशनल इंटर कॉलेज सैदपुर में 15 दिसंबर को जिला एथेलेटिक्स संघ की तरफ से एथलीटों का चयन सुबह 9ः00 बजे से होगा। इसमें चयनित प्रतिभागी बालक, बालिका 16वर्ष, 18वर्ष, 20वर्ष पुरुष व महिला की 57वीं वार्षिक राज्य क्रॉस कंट्री एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
यह जानकारी देते हुए डॉ. रूद्रपाल यादव ने बताया कि प्रतियोगिता के सभी नियम जिला एथलेटिक संघ की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इन प्रतियोगिताओं के जरिय जो एथलीट राज्य एथलेटिक संघ के निर्धारित मानकों को पूरा करेंगे, उनका चयन राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। बताया कि 57वीं राज्य क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन 24 दिसंबर को नाथा देवी स्मारक इंटर कॉलेज पीलीभीत में किया जायेगा। साभार एचटी।
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें