जौनपुर। सांसद श्याम सिंह यादव ने बक्शा विकास खण्ड के चुरावनपुर गांव को विजनेस प्लान विद्युतीकरण योजना से संतृप्त करने के लिए चयनित किया है। उक्त गांव निवासी नेहरू युवा मंडल अध्यक्ष शिवकुमार उपाध्याय ने गांव को विद्युतीकरण की समस्या से निजात दिलाने के लिए सासंद से लिखित मांग की थी।
सासंद ने इसे गंभीरता से लेते हुए गांव के उपाध्याय व गुप्ता बस्ती में 63 केवीए का ट्रांसफार्मर, विद्युत तार व आवश्यक उपकरण, विश्वकर्मा बस्ती में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर, विद्युत पोल व उपकरण तथा कनौजिया व मौर्या बस्ती में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर व उपकरण लगवाने की स्वीकृति प्रदान की है। सांसद ने अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मण्डल प्रथम को विजनेस प्लान के तहत यथाशीघ्र कार्य करवाने का निर्देश दिया है। साभार एचटी।
![]() |
श्याम सिंह यादव, सांसद,फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें