पुणे। स्वारगेट परिसर में लक्ष्मीनारायण थिएटर के पास स्थित आकृति चेंबर में श्रेया आयुर्वेदिक स्पा सेंटर में 'स्पा' के नाम पर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था.
बुधवार को सोशल सिक्योरिटी सेल की टीम ने कार्रवाई कर अनिता मांजरे (उम्र- 26 वर्ष, निवासी-कात्रज) स्पा चालक महिला के खिलाफ एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग एक्ट के अनुसार केस दर्ज किया गया. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सोशल सिक्योरिटी सेल के सहायक पुलिस निरीक्षक अश्विनी पाटिल और उनकी टीम को स्वारगेट स्थित श्रेया आयुर्वेदिक स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चलाए जाने की जानकारी मिली थी.
इस जानकारी के बाद मंगलवार की रात बोगस ग्राहक भेजकर मिली जानकारी की पुष्टि की गई. जानकारी की पुष्टि होने पर वहां सादी ड्रेस में पुलिस ने छापा मारा और चार लड़कियों को मुक्त कराया. इस स्पा सेंटर की संचालक आरोपी महिला अनिता पैसों का लालच देकर इन लड़कियों से वेश्या व्यवसाय करवा रही थी. पुलिस ने यहां से 29 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया है तथा पीड़ित युवतियों को सुधारगृह में भेजा गया है. यह कार्रवाई सामाजिक सुरक्षा विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भरत जाधव के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक अश्विनी पाटिल की टीम ने की. इस मामले की जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील झावरे कर रहे हैं. साभार आज का आनंद।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें