पिता और दो मासूम बच्चों पर हमला करने वाले मनबढ़ को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पिता और दो मासूम बच्चों पर हमला करने वाले मनबढ़ को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जौनपुर। सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के बघाड़ी कला गांव में अपने दो मासूम बच्चों के साथ साथ पिता पर हमला करने वाला एक मनबढ़ गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने धारा-323, 504, 506, 325, 308 भादवि के तहत चालान न्यायालय भेज दिया।

उधर जिला अस्पताल में दोनों मासूम बच्चों का उपचार चल रहा है। बृजभूषण सिंह उर्फ भीम पुत्र जयनाथ सिंह निवासी बघाड़ी कला थाना सिंगरामऊ पर आरोप है कि उसने अपने दो मासूम बच्चों को शराब के नशे में बहुत ही बेरहमी से पीटा था। जिसके दोनों खून से लथपथ हो गए थे। दादा बचाने के लिए आए तो हमलावर ने उनपर भी हमला कर दिया। दोनों बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर पुलिस ने देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया।

प्रभारी धुरेन्धर प्रसाद थाना सिंगरामऊ ने बतााया कि बृजभूषण सिंह उर्फ भीम पुत्र जयनाथ सिंह निवासी बघाड़ी कला थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर को बच्चों को पीटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने