हौसला बुलंद बदमाशों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले व्यापारी को ताबड़तोड़ गोली मारकर उतारा मौत के घाट

हौसला बुलंद बदमाशों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले व्यापारी को ताबड़तोड़ गोली मारकर उतारा मौत के घाट

आजमगढ़ । जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद है. ताजा मामला सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ बाजार का है, जहां मॉर्निंग वॉक पर निकले व्यापारी की ताबड़तोड़ गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी.

घटना के बाद कई राउंड फायरिंग करते हुए बदमाश मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंचे जिले के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने घटना का अनावरण करने के लिए एसपी सिटी के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया है.

बतातें चलें कि बुधवार सुबह 6:15 बजे डायल 112 पर सूचना मिली कि सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ क़स्बा निवासी अजय प्रकाश मोदनवाल उम्र 61 वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या की सूचना के बाद मौके पर एसएचओ सिधारी, सीओ सिटी, फील्ड यूनिट और पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया गया. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि परिजनों के अनुसार घटना सुबह 4:00 बजे घर से डेढ़ सौ मीटर दूर हुई. मौके से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के अनावरण के लिए एडिशनल एसपी के नेतृत्व में एसओजी समेत तीन टीमों का गठन किया गया है. सीसीटीवी का अवलोकन करने के लिए एक अलग टीम का गठन किया गया है. परिजनों से तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साभार न्यूज 18.

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने