युवक का किसी और युवती से था अवैध संबंध,'मोबाइल पर भेजता था आई लव यू,फिर..

युवक का किसी और युवती से था अवैध संबंध,'मोबाइल पर भेजता था आई लव यू,फिर..

नालंदा । जिले में चंडी थाना के मोसिमपुर गांव में अवैध संबंध का विरोध करने पर तथा दहेज के लिए महिला की हत्या कर दी गई। मायके वाले पति और सास पर जबरन जहर देकर हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे हैं।

मृतका प्रद्युमन यादव की 24 वर्षीय पत्नी रीमा कुमारी है।

मृतका के पिता शिवनारायण प्रसाद का आरोप है कि तीन महीने पहले पुत्री पैदा होने पर दामाद का किसी युवती से अवैध संबंध हो गया था। मोबाइल पर हैंड फ्री कर उनकी बेटी के सामने उससे बात किया करता था। ये ही नहीं साली के मोबाइल पर भी आई लव यू व कई तरह का गंदा मैसेज भेजा करता था।

पैसों के बार बार बनाया जाता था दबाव

इन सब बातों का उनकी पुत्री विरोध करती थी। इस कारण उसे दहेज में और रुपए लाने के लिए बार-बार दबाव बनाकर मारपीट किया जाता था। पिछले कुछ दिनों से खटाल खोलने के लिए 50 हजार की मांग कर रहा था। जब उन्होंने रुपए देने से इनकार कर दिया।

इसके बाद पति और सास ने मिलकर उसे जबरन जहर पिला दिया। हालत गंभीर होने पर उसे छोड़ कर घर से दोनों फरार हो गए। आसपास के लोगों ने उसे पावापुरी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई।

आवेदन मिलने पर कार्रवाई की बात

थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया कि महिला की जहर खाकर आत्महत्या की सूचना मिली थी। मायके वाले दहेज हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मामले की छानबीन की जा रही है।

शव का पोस्टमार्टम करा कर स्वजन को सौंप दी गई है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

थानाध्यक्ष ने कहा कि अभी तक मायके वालों की ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर पुलिस विधि सम्वत कार्रवाई करेगी। फिलहाल महिला के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं। साभार जेएनएन।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने