जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर और पवांरा पुलिस के संयुक्त अभियान में हत्या का एक आरोपी मंगलवार की रात में पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। वह उकनी में हुई युवती की हत्या मामले में वांछित था।
पुलिस ने आरोपी के पास से एक बाइक, चाकू, तमंचा और कारतूस बरामद किया है। आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मुंगराबादशाहपुर के थाना प्रभारी त्रिवेणी सिंह के मुताबिक थानाध्यक्ष पवांरा राजनारायण चौरसिया के साथ गोविंददासपुर पुलिया के पास हत्या एवं लूट के आरोपियों की गिरफ्तारी व अपराध के रोकथाम के संबंध में चर्चा की जा रही थी। इसी बीच सूचना मिली कि 13 दिसंबर को उकनी में हुई युवती की हत्या से संबंधित वांछित आरोपी बाइक से घटना स्थल उकनी से कुछ सामान लेकर प्रतापगढ़ की तरफ भागने वाला है। इस सूचना पर पुलिस टीम अपने आपको छिपाते हुए रामनगर की तरफ से आने वाले अपराधियों का इंतजार करने लगी। थोड़ी ही देर में रामनगर मुख्य सड़क से पश्चिम की तरफ खड़ंजा पर सड़क से करीब चार सौ मीटर की दूरी पर एक व्यक्ति बाइक से आता हुआ दिखाई दिया। रोककर पूछताछ करने का प्रयास किया तो व्यक्ति पुलिस पर फायर कर दिया। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी फायर किया। इससे आरोपी के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। कड़ाई से नाम पता पूछने पर वह अपना नाम अमित कुमार निवासी बोर्रा थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़ बताया। आरोपी के पास से एक तमंचा, एक खोखा, कारतूस फंसा हुआ, एक चाकू व बाइक बरामद हुई। आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ऐसे हुई थी हत्या
13 दिसंबर को जखनियां पंवारा क्षेत्र की रहने वाली 23 वर्षीय पूजा पुत्री हौसला प्रसाद की हत्या करके शव को कुएं में फेंका गया था। शव बाहर निकालने पर पता चला कि गला रेतकर हत्या की गई थी। जांच में पता चला कि हत्या प्रेम प्रसंग में हुई थी। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पहले ही पकड़ लिया था। पूजा के पिता की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। साभार ए यू।
![]() |
मुठभेड में पकड़ा गया आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें