डीजे पर डांस कर रहे दूल्हे को देखकर दुल्हन ने शादी से किया इनकार, जानें पूरा मामला

डीजे पर डांस कर रहे दूल्हे को देखकर दुल्हन ने शादी से किया इनकार, जानें पूरा मामला

मैनपुरी । जनपद में एक शादी समारोह के रंग में उस समय भांग पड़ गया जब डीजे पर डांस कर रहे दूल्हे को देखकर दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. दरअसल, शराब के नशे में धुत दूल्हा अपने दोस्तों के साथ तुझको न दूल्हा बनाऊंगी गाने पर कमर तोड़ डांस कर रहा था.

जिस पर दुल्हन को शक हुआ कि दूल्हे ने शराब पी रखी है. पता करने पर बात सच निकली और दुल्हन ने शादी तोड़ दी.

पूरा मामला करहल थाना क्षेत्र के ग्राम गंभीरा का है. गांव गंभीरा में ब्रजेश की पुत्री की बारात आई थी. बारात के आने पर लड़की पक्ष के लोगों ने उनका आदर सत्कार किया. शादी की रस्में शुरू हो गई. कुछ देर बाद जयमाला का कार्यक्रम होना था, लेकिन उससे पहले दूल्हा अपने दोस्तों के साथ डीजे पर डांस करने के लिए पहुंच गया. डीजे पर वो अपने दोस्तों के साथ मदहोश होकर डांस करने लगा, तभी दुल्हन ने उसे देख लिया. दुल्हन को शक हुआ कि दूल्हा जमकर शराब पिए हुए है तो उसने पता करने के लिए कहा. इसके बाद पता चला कि दुल्हे ने शराब पी रखी है, लेकिन तब तक जयमाला के लिए दुल्हन को स्टेज पर ले जाया गया, जहां पर दुल्हन ने दूल्हे को देखा कि वह शराब के नशे में धुत था और वो स्टेज पर गिर रहा था. जिस पर दुल्हन ने स्टेज से आकर अपनी मां से कहा कि वह शादी नहीं करना चाहती, दूल्हा शराबी है. फिर शादी के माहौल में भंग पड़ गया.

वहां मौजूद लोगों दुल्हन को मनाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह किसी भी कीमत पर शादी करने के लिए तैयार नहीं हुई, जब परिवार वालों को ये बात पता चली तो फिर दोनों पक्षों में कहां सुनी हुई और पंचायतों का दौर शुरू हो गया, लेकिन दुल्हन ने शादी से साफ इनकार कर दिया. बारात को बिना दुल्हन बैरंग ही लौटना पड़ा. साभार न्यूज 18.

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने