जौनपुर। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के बेलावा गांव में बृहस्पतिवार को जमीनी विवाद को लेकर एक युवक को उसके विरोधियों ने घर में चाय पिलाने के बहाने बुला कर चाकू मार दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को डॉक्टरों ने सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिय।
मां की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों पर हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
गांव निवासी रमाकांत सिंह चौहान तथा फौजदार सिंह चौहान के परिवार के बीच एक साल से जमीन विवाद को लेकर तनाव था। राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने जमीन की हदबंदी कर मामला निस्तारित कर दिया था, लेकिन हदबंदी प्रक्रिया पर विपक्षी फौजदार को नाराजगी थी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ था।
रमाकांत परिवार के भरण पोषण को लेकर दिल्ली में रहता था। वह बुधवार को दिल्ली से घर आया था। आरोप है कि बृहस्पतिवार की सुबह रमईगंज चौराहे पर चाय पीने जा रहा था। इसी दौरान फौजदार सिंह चौहान, गोबिंद चौहान, कोमल चौहान तथा सोमल चौहान बाइक से उसे खींच कर अपने घर ले गए और चाकू घोंप कर मारने लगे। हो हल्ला होने पर आसपास के लोग जुट गए। घायल रमाकांत की मां व उसकी बहन भी पहुंच गई।
जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष संतोष पाठक घटनास्थल पर पहुंचे और घायल रमाकांत को अपनी जीप से सीएचसी भेजा। बताया कि दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घायल युवक की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साभार ए.यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें