चौकी में तैनात इश्कबाज पुलिसकर्मी की ग्रामीणों ने की पिटाई,पुलिस अधीक्षक ने किया लाइन हाजिर

चौकी में तैनात इश्कबाज पुलिसकर्मी की ग्रामीणों ने की पिटाई,पुलिस अधीक्षक ने किया लाइन हाजिर

प्रतापगढ़। नगर कोतवाली के कटरामेदनीगंज पुलिस चौकी में तैनात इश्कबाज सिपाही सचिन की हरकत से तंग होकर ग्रामीणों ने पिटाई ही नहीं की एसपी से शिकायत भी कर दी। वह गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन लोग उसे घसीटकर पीटते रहे। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक ने सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है।

कटरामेदनीगंज पुलिस चौकी में तैनात सिपाही सचिन अक्सर बड़नपुर एक युवती के चक्कर में आता जाता था। शंका होने पर ग्रामीण कई दिनों से उसे रंगे हाथ पकड़ने की फिराक में थे। ग्रामीणों के अनुसार सोमवार की शाम सिपाही सचिन फिर युवती से मिलने पहुंचा। मौका देख लोगों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।

गांव की बेटी से बेजा हरकत करने के आरोपी सिपाही की लात-घूंसों से पिटाई करने लगे। वह लोगों से गिड़गिड़ाते हुए गलती मांगता रहा, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था। इश्कबाज सिपाही की सूचना पर चौकी के दूसरे पुलिसकर्मी पहुंचे। हालांकि इस बीच सिपाही युवती के परिवार वालों से शिकायत न करने के लिए हाथ-पैर जोड़ता रहा। दोनों पक्षों ने चुप्पी साध ली। चौकी प्रभारी से लेकर पुलिसकर्मी भी मौन साधे रहे। मंगलवार को सिपाही की पिटाई का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना तो कोतवाली पुलिस हरकत में आई। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने उसे लाइन में आमद करने का फरमान सुनाया। पुलिस सूत्रों के अनुसार सिपाही सचिन बाघराय में तैनाती के दौरान इश्कबाजी के फेर में ही निलंबित किया गया था। सीओ सिटी करिश्मा गुप्ता ने बताया कि सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

ट्रैक्टर का पता नहीं, मुकदमा दर्ज कर खामोश हुई पुलिस
किराए पर दिए गए ट्रैक्टर के लिए लोग भटक रहे हैं। मुकदमा दर्ज कर पुलिस खामोश है। थाना क्षेत्र के पूरे मुरली निवासी संतोष कुमार मिश्रा का आरोप है कि पूरनपुर निवासी छोटेलाल यादव ने 22 हजार रुपये किराए पर ट्रैक्टर लिया था। कुछ लोगों ने ट्रैक्टर के लिए छोटेलाल को बंधक बनाकर मैनपुरी उठा ले गए। इस मामले में पुलिस छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। सोमवार को एसपी के आदेश पर जेठवारा पुलिस ने संतोष मिश्रा, सराय नाहर राय देशदीपक पांडेय, अकरियापुर निवासी विमलेश पांडेय, हथिगवां के जमील फारूकी की तहरीर पर छोटेलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। अब मुकदमा दर्ज कराने वाले अपने ट्रैक्टर के लिए परेशान हैं। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने