फर्जी तरीके से गहनों की हालमार्किंग करने वाले आरोपी गिरफ्तार,उपकरण जब्त,कुछ सराफा कारोबारियों की मिली डायरी

फर्जी तरीके से गहनों की हालमार्किंग करने वाले आरोपी गिरफ्तार,उपकरण जब्त,कुछ सराफा कारोबारियों की मिली डायरी

जौनपुर। भारतीय मानक ब्यूरो (लखनऊ शाखा) की टीम ने जौनपुर पुलिस की मदद से बुधवार को चहारसू चौराहे के पास छापेमारी की। इस दौरान गहनों पर फर्जी तरीके से एचयूआईडी की हालमार्किंग करने वाले कारखाने को सील करते हुए आभूषण व मशीन बरामद किये।

कुछ सराफा कारोबारियों की डायरी भी मिली हैं।
भारतीय मानक ब्यूरो (लखनऊ शाखा) को शिकायत मिली थी कि चहारसू चौराहे के निकट स्थित मारवाड़ी धर्मशाला एक फर्म अवैध रूप से सोने के आभूषण पर हालमार्किंग करने का काम कर रही है। लखनऊ शाखा के प्रमुख एके महाराणा ने जौनपुर के एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा से बात की। इसके बाद एक टीम बुधवार को जौनपुर पहुंची। टीम के सदस्यों ने मारवाड़ी धर्मशाला के एक फ्लोर पर छापा मारा। फर्म के पास हालमार्किंग का लाइसेंस नहीं मिला। आरोपी अवैध रूप से कम कैरेट के सोने के आभूषण पर 18 व 22 कैरेट का मुहर लगाने का काम कर रहा था। टीम ने मौके से कुछ आभूषण, दो लेजर मशीन, डायरी, कम्प्यूटर से निकाले गए प्रिंट व मशीन को सील कर दिया। संयुक्त निदेशक मोहम्मद रिजवान ने बताया कि फर्म के मालिक की ही देखरेख में ही सील की गई सामाग्री दे दी गई है। इसके लिए सक्षम न्यायालय में वाद दायर किया जाएगा। टीम में संयुक्त निदेशक मोहम्मद रिजवान के अलावा उपनिदेशक अभिषेक कुमार, सहायक अनुभाग अधिकारी अरुण मिश्र शामिल रहे।

संदेह होने पर दे सूचना

लखनऊ से आई टीम के सदस्यों ने जनपद के लोगों से अपील की कि कहीं भी उन्हें भारतीय मानक ब्यूरो के प्रमाणन चिह्न के दुरुपयोग का संदेह हो, तो उसकी सूचना तुरंत भारतीय मानक ब्यूरो के गोमती नगर लखनऊ स्थित कार्यालय में दें। भारतीय मानक ब्यूरो के आई केयर ऐप पर भी सूचना दे सकते हैं। साभार एचटी।

पकड़े गए आरोपी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने