राजकुमार बेनबंशी,जौनपुर
जौनपुर । जलालपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के अन्तर्गत जगापुर गांव के हरिजन बस्ती में रविवार की देर रात्रि में अज्ञात कारण द्वारा गृहस्थ मड़हे में आग लग जाने के कारण मड़हे में रखा लगी भीषण आग, मड़हे में रखा गृहस्थ सामान के साथ एक भैंस बुरी तरह से झुलसी। आपको संजय गौतम निवासी जगापुर रोज की भांति ख़ाना खाकर अपने परिवार के साथ मड़हे के बगल के मकान पर सोने के लिए चल दिये थे । कि अचानक घर के बगल में मड़हे में आग लग जाने से परिजनों में कोहराम मच गया। घर के परिजनों ने जब चींक पुकार की तो गांव के आसपास के लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद मड़हे में लगी आग के उपर काबू पाये तब तक मड़हे में बंधी भैंस बुरी तरह से झुलस चुकी थी। और मड़हे में गृहस्थ का सारा सामना जलकर राख हो चुकी थी । आपको बताते चलें कि किसी प्रकार से मड़हे में से बंधीं भैस को ग्रामीणों ने बाहर निकाला।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें