मुरादाबाद। एक सरकारी महिला शिक्षक का शव फंदे पर लटका मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही स्टाफ व आसपास के लोगों की काफी संख्या में भीड़ जुट गई। पुलिस व फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई।
शव को अग्रिम कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है।
बागपत की रहने वाली थी
मूलरूप से जिला बागपत के थाना दोघट के गांव इदरीशपुर निवासी मीनू पंवार नगर के मुहल्ला टीचर्स कालोनी में पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त दारोगा आईपी यादव के मकान में किराए पर रहती थीं और मंडी धनौरा के गांव वाजिदपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत थीं।
सोमवार को उनका शव कमरे में पंखे पर दुपट्टे से बने फंदे पर लटका मिला। बेड पर कुर्सी भी रखी थी। जिसके सहारे फंदे तक पहुंची ये अनुमान लगाया जा रहा है।दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर पहुंची और शव को नीचे उतारा।
सीओ स्वेताभ भास्कर ने बताया कि घटनास्थल का जायजा लिया गया है। मामले की जांच चल रही है। मौत का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है।
भाई हैं दारोगा और पिता एचसीपी पद से सेवानिवृत्त
शिक्षिका मीनू पवार का भाई नितिन पवार पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक हैं और पिता विजेंद्र सिंह एचसीपी पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। घटना की जानकारी मिलने पर भाई भी मौके पर आ गए।
![]() |
मीनू पवार,फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें