मुजफ्फरपुर । जिले में बुधवार सुबह दुकान जाने के लिए निकले मटन व्यवसाई की बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान रामराजी मोहल्ले के रहने वाले अफरोज खत्री के रूप में हुई है.
वह राम बाग चौक स्थित अपनी दुकान पर जा रहा था. इसी दौरान पहले से घात लगाए बाइक सवार दो अज्ञात हमलावर अफरोज के सिर पर गोली मारकर मौके से फरार हो गए.
घटना के बाद स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हो गए और शव को सड़क पर रख विरोध प्रदर्शन करने लगे. वारदात की सूचना पर एएसपी टाउन अवधेश दीक्षित और मिठनपुरा थानेदार राकेश कुमार दलबल के साथ पहुंच आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत कराया. इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया.
...
परिजनों को किसी पर शक नहीं
अल सुबह सरेआम व्यवसाई की हत्या कर अपराधियों ने पुलिस प्रशासन को बड़ी चुनौती दी है. मृतक के परिजन असलम ने बताया कि मस्जिद चौक पर उसकी मटन की दुकान थी. वह अपने घर से दुकान की तरफ पैदल ही जा रहा था. इसी बीच दो अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हम लोगों किसी पर शक नहीं है.
मामले की छानबीन की जा रही है- थानेदार
मिठनपुरा थानेदार ने बताया कि सुबह 7 बजे रामबाग चौक के पास एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या किए जाने की सूचना मिली. तुंरत ही हम टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे. वहां देखा कि एक व्यक्ति के सिर में गोली मारी गई थी और उसकी लाश सड़क पर पड़ी थी.
बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. अपराधियों की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है. मामले में आगे की छानबीन भी जारी है. जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साभार आज तक।
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/PratyushKanth/status/1740238572572270607?t=imwSddWMQlKGUewqSFqwFA&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें