शर्मनाक घटना आई सामने, मनचलों ने बेटियों पर किया अश्लील कमेंट,विरोध करने पर मां-बेटियों की कर दी पिटाई

शर्मनाक घटना आई सामने, मनचलों ने बेटियों पर किया अश्लील कमेंट,विरोध करने पर मां-बेटियों की कर दी पिटाई

जौनपुर । बेटियों पर भद्दे कमेंट करने और उन्हें छेड़ने की शिकायत लेकर पहुंची मां को भी मनचलों ने नहीं बक्शा. मामला उत्तर प्रदेश के जौनपुर का है जहां एक गांव के कुछ लड़कों ने लड़कियों पर गंदे कमेंट किए.

इसकी शिकायत करने जब लड़की की मां पहुंची तो मनचलों ने लड़की के साथ मां की भी पिटाई कर दी. मामले की सुनवाई पुलिस स्टेशन पर न होने के बाद, महिला ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है. पूरा मामला खुटहन थाना क्षेत्र के एक गांव का है. महिला का आरोप है कि उसकी दोनों बेटियां घर से बाहर जब भी निकलती थीं तो गांव के ही कुछ लड़के उन्हें परेशान करते थे. उन पर गंदे कमेंट करते थे.

आरोप है कि मनचले दोनों बहनों से छेड़छाड़ करते थे. दोनों बहने जब भी घर से बाहर निकलती थीं, या किसी काम के लिए कहीं आती जाती तो गांव के ही कुछ लड़के उनपर अश्लील कमेंट करते थे और छेड़ते थे. इस घटना के बारे में जब लड़कियों ने अपने घर पर बताया तो लड़कियों की मां ने, मनचलों के घर जाकर लड़कों की शिकायत कर दी.

शिकायत करने पर की पिटाई

बेटियों के साथ हो रहे छेड़छाड़ के खिलाफ मां ने आवाज उठाई तो उसे भारी पड़ गया. मां जैसे ही आरोपी युवकों के घर जाकर उनके परिजनों से शिकायत करने पहुंची तो यह बात लड़कों को बुरी लग गई. इतनी सी बात पर बीरमपुर गांव के रहने वाले अवनीश यादव, बिट्टू, चंदन और सुक्खू ने महिला और उसके परिवार वालों को पीटना शुरू कर दिया.

बेरहमी से की पिटाई

आरोपियों ने दोनों बेटियों के साथ बेरहमी से मारपीट की. पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थनापत्र में पीड़िता ने बताया कि उसकी दोनों बेटियो का बाल पकड़कर आरोपियों ने घसीटते हुए लाठी-डंडो और लात-घूसों से उसकी पिटाई की.

मां ने आरोप लगाया कि घटना के बाद जब वह खुटहन थाने, शिकायत करने के लिए गई तो किसी ने कोई सुनवाई नहीं की. इसके बाद पीड़िता ने एसपी डॉ अजय पाल शर्मा से न्याय की गुहार लगाई है. महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने पूरे मामले की जांच करके आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. साभार टीवी 9.

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने