BSA ने की समीक्षा बैठक,कार्य योजना उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

BSA ने की समीक्षा बैठक,कार्य योजना उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

गाजीपुर। बेसिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा के तहत संचालित कार्यक्रमों की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा बीएसए हेमंत राव ने शनिवार को महुआबाग स्थित जिला परियोजना कार्यालय में की। कायाकल्प के 19 पैरामीटर्स के तहत हुए कार्य की समीक्षा की।

इस दौरान खंड शिक्षाधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया। जनपद के 20 पीएमश्री चयनित विद्यालयों का 15 से 31 दिसंबर के बीच आयोजित किए जाने वाले एनुअल डे के लिए कार्य योजना जल्द से जल्द बनाकर उपलब्ध कराने के लिए कहा। मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा के दौरान अक्तूबर और नवंबर माह की डेटा फीडिंग का कार्य धीमा होने पर एक सप्ताह में शत-प्रतिशत पूर्ण करने के लिए कहा।
टीआरजी एनुअल डेटा की फीडिंग बिरनो ब्लॉक का पूर्ण न होने के कारण संबंधित खंड शिक्षाधिकारी को चेतावनी दी। यू-डायस की समीक्षा के दौरान पोर्टल पर स्कूल प्रोफाइल पूर्ण कर, लॉक करने में न्यून प्रगति वाले तीन ब्लॉक बिरनो, जखनिया व मनिहारी तथा स्टूडेंट प्रोफाइल पूर्ण कर, लॉक करने में न्यून प्रगति वाले तीन ब्लॉकों सादत, कासिमाबाद व जखनिया के खंड शिक्षा अधिकारियों को 20 दिसम्बर इसे करने के लिए कहा। साथ ही कम छात्र उपस्थिति वाले विकास खंड सादात, भांवरकोल, नगर क्षेत्र दिलदारनगर, रेवतीपुर तथा जखनिया के बीईओ को विद्यालयों को चिह्नित करते हुए समुचित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। साभार ए यू।

हेमंत राव, बीएससी गाजीपुर 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने