सड़क दुर्घटना में घायल दंपत्त्ती को नही मिला एंबुलेंस तो डेढ़ किमी चारपाई पर घायलों को लेकर गए CHC

सड़क दुर्घटना में घायल दंपत्त्ती को नही मिला एंबुलेंस तो डेढ़ किमी चारपाई पर घायलों को लेकर गए CHC

सेवराई (गाजीपुर)। समय पर एंबुलेंस नहीं मिलती। यह लापरवाही फिर सामने आई। पंचशील चौक के पास देवल भदौरा रोड पर मंगलवार की देर शाम पिकअप ने सड़क किनारे खड़े दंपती एवं बाइक सवार को टक्कर मार दी। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को ले जाने के लिए 108 नंबर एंबुलेंस नहीं मिली तो लोगों ने चारपाई पर डेढ़ किमी दूर स्थित सीएचसी पहंुचाया। जहां से तीनों को मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया गया। गहमर कोतवाली क्षेत्र के सेवराई गांव स्थित पंचशील चौक के पास मिश्रवलिया गांव निवासी दूधनाथ खरवार (62) और उनकी पत्नी कमला देवी (56) गांव पर जाने के लिए साधन का इंतजार कर रहे थे। वहीं पास में ही बाइक सवार अर्जुन प्रजापति (39) पुत्र रामबचन प्रजापति निवासी मिश्रवलिया भी खड़े होकर बात कर रहे थे। विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने तीनों को धक्का मार दिया।
आस- पास मौजूद लोगों ने घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए 108 पर फोन किया गया, लेकिन काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहंुची। ऐसे में लोग चारपाई पर लादकर घायलों को पैदल ही करीब डेढ़ किमी दूर स्थित अस्पताल गए। जहां मौजूद चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार कर स्थिति नाजुक होने पर उन्हें अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही चौकी इंचार्ज सेवराई अनूप यादव ने भाग रहे पिकअप को पकड़ लिया और चालक को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। घायलों में कमला देवी के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गया है। इससे उनकी स्थिति और भी नाजुक बनी हुई है। क्षेत्रीय ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर एक भी ब्रेकर न होने से वाहन चालक स्पीड से वाहन चला रहे हैं। कई बार संबंधित अधिकारियों से ब्रेकर बनाने की मांग की गई, लेकिन आज तक ब्रेकर नहीं बना। साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने