ट्रैक्टर के चपेट मे आने से मृत के परिजनों से विधायक ने की मुलाकात, ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी के लिए CO से की बात

ट्रैक्टर के चपेट मे आने से मृत के परिजनों से विधायक ने की मुलाकात, ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी के लिए CO से की बात

रामनरेश प्रजापति, जौनपुर 

सुईथाकला (जौनपुर)। खुटहन मार्ग स्थित  छित्तूपुर चौराहे पर 9 दिसंबर को तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर से  भेला गांव निवासी मुन्ना प्रजापति की पत्नी निशा प्रजापति की दर्दनाक मौत हो गई थी। निधन की खबर सुनकर विधायक रमेश सिंह मृतक महिला के शोक संतप्त परिजनों से मिले। परिवार के लोगों से मिलकर विधायक ने ढांढस बंधाया। उन्होंने सीओ  शुभम  तोंदी से  फोन पर बात करके ट्रैक्टर चालक की तत्काल गिरफ्तारी और ट्रैक्टर को सीज करने के लिए कहा।उन्होंने आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया। दो छोटे बच्चों के सिर से  मां का साया उठ जाने से बच्चों सहित परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। विधायक ने पूर्ण रूप से  आश्वस्त किया कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर हर संभव आर्थिक सहायता जरुर दिलवाएंगे।

तत्पश्चात विधायक ने रमाकांत विश्वकर्मा की पत्नी विद्या विश्वकर्मा का  बीमारी के चलते  इलाज के दौरान परिवार के बीच पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की। उन्होंने असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। विधायक ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चला रहे चालक की लापरवाही से निशा प्रजापति की ट्रैक्टर के पहिए के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई थी। मौका पाकर ट्रैक्टर चालक फरार हो गया था। उक्त प्रकरण में पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया था किंतु अभी तक गिरफ्तारी न होने से परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया है।इस अवसर पर कोटेदार संजय सिंह, दीपेंद्र सिंह सोनू, सीताराम प्रजापति पूर्व प्रधान, बोसन तिवारी, अवधेश मिश्रा सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने