जौनपुर। एक के बाद एक सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में हो रही अगलगी की घटना को फायर विभाग ने गम्भीरता से लिया है। डीजी के निर्देश पर जिले में सरकारी व प्राइवेट अस्पताल चेक किए जा रहे है।
दो दिनों की चेकिंग के बाद पता चला कि अभी बहुत से ऐसे सरकारी व प्राइवेट अस्पताल है। जहां पर खामिया है। उसे दूर करने का निर्देश दिया गया। लेकिन साथ ही यह भी पता चला कि अब समस्त अस्पतालों को बिजली विभाग से इलेक्ट्रिक सेफ्टी प्रमाण पत्र लेना होगा। जिनके पास प्रमाण-पत्र नहीं है।
वह फौरन आवेदन करके ले ले। क्योकि इसके बाद जब अभियान चलेंगा तो कार्रवाई होना तय है। इस बारे में मुख्य अग्निशमन अधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि मौजूदा समय में लोगों में विभाग जागरुकता फैलाने के लिए चेकिंग कर रही है। ताकि लोग संसाधनों को ठीक कर ले। हास्पिटलों में चेक किया जा रहा है कि निकास व पलायन का रास्ता है कि नहीं। सबसे पहले इसी को ठीक कराना है। पीजीआई में हुए घटना का जिक्र करते हुए बताया कि ओटी में किस तरह की व्यवस्ता है। डीजी का निर्देश है जिले के समस्त सरकारी व गैर सरकारी अस्पताल के संचालक इलेक्ट्रिक सेफ्टी प्रमाण-पत्र ले। जिले में लगातार अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है। जिला महिला अस्पताल में गुरुवार को चेकिंग की गयी। स्कूलों में भी बच्चों को आग से बचाव का तरीका बताया जा रहा है। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें