MDM में बच्चों को फल नही देने पर BSA ने 85 प्रधानाध्यापकों का वेतन किया बाधित

MDM में बच्चों को फल नही देने पर BSA ने 85 प्रधानाध्यापकों का वेतन किया बाधित

जौनपुर। प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना के तहत बच्चों को फल का वितरण नहीं किए जाने पर बीएसए ने बुधवार को 85 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक का दिसंबर माह का वेतन रोक दिया है।

खंड शिक्षा अधिकारियों ने माह जुलाई से अक्तूबर तक वितरित किए गए फल का विवरण शून्य दिखाते हुए दर्शाया है। सभी विद्यालयों में फल वितरण के लिए धनराशि भेजी जा रही है। इसे देखते हुए बीएसए डॉ.गोरखनाथ पटेल ने 85 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक का दिसंबर माह का वेतन रोक दिया है।
मध्याह्न भोजन योजना के तहत अतिरिक्त पौष्टिक आहार के रूप में फल का वितरण किया जाना था। इसके वितरण में घोर लापरवाही व दायित्यों के प्रति उदासीनता बरती गई। इसको देखते हुए बीएसए डा.गोरखनाथ पटेल ने 85 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक का दिसंबर माह का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया। सबसे अधिक खुटहन ब्लाक के 10 स्कूल, मछलीशहर के 11 स्कूल, करंजाकला व सिकरारा के आठ-आठ स्कूल, मुंगराबादशाहपुर के सात स्कूलों के साथ सभी ब्लाकों के दो से पांच स्कूल शामिल हैं। जिनमें फल खिलाने की रिपोर्ट शून्य दिखाई गई है। बीेएसए द्वारा की गई इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप है। बीएसए ने सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है।

मध्याह्न भोजन योजना के तहत बच्चों को फल देने के लिए हर माह धन भेजा जा रहा है। इसके बावजूद 85 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापकों ने फल वितरण में लापरवाही की है। दायित्व में लापरवाही बरतने पर शिक्षकों का दिसंबर माह का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया गया है।
-डाॅ.गोरखनाथ पटेल, बीएसए जौनपुर।

Jaunpur: डाॅ.गोरखनाथ पटेल ने बुधवार को कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित मिले दो प्रधानाध्यापक, चार सहायक अध्यापक व एक शिक्षामित्र का वेतन व मानदेय रोक दिया।

बुधवार को बीएसए ने महराजगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय उमरीपुर, कंपोजिट विद्यालय उमरीपुर खुर्द, प्राथमिक विद्यालय बैहारी, प्राथमिक विद्यालय सकहुआं, कंपोजिट विद्यालय सराय पड़री, प्राथमिक विद्यालय तुरकौली, कंपोजिट विद्यालय बनवीरपुर, प्राथमिक विद्यालय बेसार, प्राथमिक विद्यालय बाभनपुर व कंपोजिट विद्यालय बरहूपुर का औचक निरीक्षण किया। छात्रों के अधिगम स्तर की जांच की। प्राथमिक विद्यालय उमरी खुर्द के अध्यापकों को समय से न आने पर विद्यालय में कार्यरत समस्त अध्यापकों का वेतन रोक दिया। कंपोजिट विद्यालय उमरी खुर्द के सहायक शिक्षक अखिलेश तिवारी की जनपद स्तर पर लगातार प्राप्त हो रही शिकायत एवं निरीक्षण में लगातार अनुपस्थित पाए जाने के कारण बीएसए द्वारा शिक्षक का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया। इसी विद्यालय में सहायक अध्यापक संतोष कुमार यादव का अग्रिम आदेश तक वेतन अवरूद्ध करते हुए प्रधानाध्यापक को स्पष्टीकरण निर्गत किया गया। प्राथमिक विद्यालय बैहारी में रंगाई पोताई एवं बाला पेंटिंग का अभाव पाये जाने पर बीएसए द्वारा प्रधानाध्यापक को स्पष्टीकरण निर्गत किया गया। प्राथमिक विद्यालय सकहुंवा में रंगाई पोताई, बाला पेंटिंग नहीं होने पर व सहायक अध्यापक रमेशचंद्र का आकस्मिक अवकाश स्वीकृत न किए जाने के कारण बीएसए प्रधानाध्यापक शिव सहाय सिंह का अग्रिम आदेश तक वेतन बाधित कर दिया गया। कंपोजिट विद्यालय सरायपड़री में कार्यरत सहायक अध्यापिका रूचि मिश्रा चार दिसंबर से निरीक्षण तिथि तक बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने के कारण बीएसए ने शिक्षिका का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया। शिक्षामित्र रीवां सिंह का मानदेय अवरूद्ध कर दिया। प्राथमिक विद्यालय तुरकौली, कंपोजिट विद्यालय बनवीरपुर, प्राथमिक विद्यालय बेसार के निरीक्षण में कमी पर प्रधानाध्यापकों को स्पष्टीकरण मांगा। प्राथमिक विद्यालय बाभनपुर में छात्र अपना नाम नहीं लिख पाए। प्रधानाध्यापक का अग्रिम आदेश तक वेतन अवरूद्ध कर दिया। कंपोजिट विद्यालय बरहूपुर के शिक्षक अजीत कुमार यादव चिकित्सकीय अवकाश स्वीकृत नहीं कराने अनुपस्थित रहे। वेतन अवरूद्ध कर दिया। साभार ए यू।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने