NCRB की रिपोर्ट के अनुसार जौनपुर में हर पांचवें दिन हत्या और चौथे दिन हुए हत्या के प्रयास,देखे 10 जनपदों की लिस्ट

NCRB की रिपोर्ट के अनुसार जौनपुर में हर पांचवें दिन हत्या और चौथे दिन हुए हत्या के प्रयास,देखे 10 जनपदों की लिस्ट

जौनपुर। कभी जमीन को लेकर हुए विवाद में तो कभी संपत्ति के लालच में हत्या हुई। वर्ष 2022 में पूर्वांचल के दस जनपदों में सबसे ज्यादा हत्याएं जौनपुर जिले में हुई। यहां हत्या और गैर इरादतन हत्या के औसतन हर पांचवें दिन कोई न कोई मामला सामने आया।

चौथे दिन हत्या के प्रयास किए गए। महिलाओं से जुड़े अपराध भी कम नहीं थे।
नेशनल क्राइम रिकार्ड्स ब्यूरो (एनसीआरबी-2022) की जारी रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। जारी रिपोर्ट के अनुसार, जिले में वर्ष 2022 में एक साल के भीतर 48 हत्या के मामले सामने आए। 31 गैर इरादतन हत्या के मामले दर्ज हुए। इस तरह से दोनों मिलाकर देखें तो एक साल में 79 मामले आए। इसी तरह हत्या की नियत से किए गए हमले के कुल 97 मामले आए। सड़क हादसों की बात करें तो एक साल में 218 लोगों ने जान गंवाईं। महिलाओं पर भी काफी अपराध हुए। रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं की आबरू पर हमला करने के कुल 161 मामले आए। यानी औसत देखें तो हर तीसरे दिन कहीं न कहीं छेड़खानी या अन्य तरह के मामले सामने आए। साल भर में दहेज हत्या के 28 मामले आए। यानी हर महीने दो से ज्यादा बेटियों को दहेज के लिए मारा गया। महिलाओं के अपहरण या भगाकर ले जाने के 201 मामले साल भर में आए।

पूर्वांचल के 10 जनपदों में हत्या से जुड़ा आंकड़ा

जिला हत्या गैर इरादतन हत्या
जौनपुर 48 31
आजमगढ़ 46 12
सोनभद्र 42 25
गाजीपुर 40 13
बलिया 40 18
वाराणसी कमिश्नरेट 45 17
मिर्जापुर 26 21
मऊ 25 12
चंदौली 24 16
भदोही 17 08। साभार ए.यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने