पुलिस ने OYO होटल में छापेमारी कर युवक और लड़की को पकड़ा,स्कूल ड्रेस में थी लड़की

पुलिस ने OYO होटल में छापेमारी कर युवक और लड़की को पकड़ा,स्कूल ड्रेस में थी लड़की

फरीदाबाद। शहर के एक होटल में मंगलवार को पुलिस की रेड के बाद हडक़ंप मच गया। दरअसल यहां एक स्कूल में पढऩे वाली नाबालिग छात्रा एक युवक के साथ पहुंची थी। होटल प्रबंधकों ने लडक़ी को स्कूल ड्रेस में देखकर अनहोनी के भय से पुलिस को सूचना दे दी।

पुलिस पहुंची तो होटल में भगदड़ मच गई। पुलिस जांच में युवक रिश्ते में लडक़ी का जीजा निकला।

जानकारी के अनुसार फरीदाबाद स्थित सेक्टर-22, 23 में चल रहे होटल ब्लू हब में सुबह स्कूल ड्रेस में एक लडक़ी एक युवक के साथ पहुंची थी। मानव अधिकार संगठन के जिला अध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कि होटल ब्लू हब में सुबह स्कूल की एक बच्ची को यूपी का एक युवक नामुद्दीन, जो अभी फरीदाबाद में रहता है, लेकर आया है। मामला संदिग्ध लगा और इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

मुजेसर थाना प्रभारी सुरेंद्र छिक्कारा ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि होटल ब्लू हब में सुबह एक लडक़ा एक नाबालिग लडक़ी को स्कूल से लेकर आया है। उन्होंने अपनी टीम के साथ मौके पर छापा मारा। छानबीन में पता चला कि लडक़ी-लडक़े की साली लगती है, इस पर जांच चल रही है, लडक़ी के परिजनों को बुलाया गया है। साभार हि.स।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने