नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी राज्यसभा के अध्यक्ष जगदीप धनखड़ की नकल करके एक बार फिर सुर्खियों में हैं, वहीं इसी के साथ उनके पुराने विवादाें के गड़े मुर्दे भी उखड़ने लग गए हैं।
एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें TMC सांसद बनर्जी को पार्टी की एक महिला के गाल खींचते देखा जा सकता है। अब न सिर्फ भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेतृत्व, बल्कि आम लोग भी इस नेता की आलोचना कर रहे हैं।
ढाई साल पुराना है ये Video
महिला के गाल खींचने वाला यह वीडियो लगभग साढ़े 3 साल पुराना है। इस वीडियो को 9 मार्च 2021 बंगाल भाजपा के महासचिव और हुगली के सांसद लोकेट चटर्जी ने शेयर किया था। इसके बाद यह लगभग हर प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हुआ था। इसके साथ लॉकेट ने तंज कसते हुए लिखा था कि तृणमूल कांग्रेस को सशक्त बना रही है? सांसद कल्याण बनर्जी को शर्म आनी चाहिए।
Video की पृष्ठभूमि में थी ये वजह
वीडियो उस वक्त का है, जब बंगाल में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया चल रही थी। दावा किया जा रहा था कि बांकुरा की तत्कालीन तृणमूल कांग्रेस विधायक टिकट न मिलने से निराश थी। जब पार्टी की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही थी तो सांसद कल्याण बनर्जी को भरी सभा में महिला नेत्री के गालों को खींचते हुए देखा गया था।
बनर्जी ने दी थी ये सफाई
उधर, जब राजनैतिक और सामाजिक गलियारों में आलोचना होने लगी तो तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने इस पर सफाई भी दी थी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर अपने अकाउंट से पोस्ट किया था कि भाजपा नेता चटर्जी के दिमाग में गंदगी भरी हुई है। लगता है वो भाई-बहन के रिश्ते को नहीं समझते। सांसद ने खुद को बांकुरा से संबंधित बताते हुए वहां की विधायक अलोका को अपनी बहन की तरह कहा था। साभार न्यूज 24.
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/me_locket/status/1369243095733243906?t=eoRt-lJfvO-SV7Baa2UE0g&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें